अशासकीय विद्यालयों में नई नियुक्ति पर रोक… जानिए क्यूं करना पड़ा ऐसा
देहरादून 07 अप्रैल : उत्तराखंड में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नई नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने मंगलवार को नियुक्ति पर रोक के आदेश जारी किये। लॉकडाउन समाप्त होने तक अशासकीय विद्यालयों में अब किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं होगी।
आरके कुंवर ने बताया कि कई अशासकीय विद्यालयों में लॉकडाउन के दौरान नई नियुक्ति की कार्रवाई किये जाने की बात संज्ञान में आई है। विद्यालय नियुक्ति के लिये नई विज्ञप्ति, आवेदन पत्र आमंत्रित कर रहे हैं। जबकि कुछ विद्यालय साक्षात्कार की कार्रवाई कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये देशभर में लॉकडाउन है। उत्तराखडं में पूरी तरह बंद हैं। ऐसे में विद्यालयों की ओर से नई नियुक्ति की कार्रवाई किया जाना अनुचित है। इसलिये राज्य के सभी अशासकीय विद्यालयों में नई नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाई जा रही है। लॉकडाउन समाप्त होने और विद्यालयों के खुलने के बाद नियुक्ति के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी। स्थिति सामान्य होने पर नये आदेशों के बाद ही नियुक्ति के संबंध में विद्यालय प्रबंधन कार्रवाई करेंगे।