लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में अपरोधों पर रोक लगाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। इसी बैठक में ऐसा फैसला लिया गया है जिससे प्रदेश में अपराधों की संख्या में गिरावट आना तय है।
इस बैठक में संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के मकोका कानून की तर्ज पर यूपीकोका लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसी सत्र में यह प्रस्ताव विधानमंडल की मंजूरी के लिए आ सकता है। फिलहाल बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्तावों पर चर्चा चल रही है।