एंडेवर ने देहरादून में शुरू की कोचिंग क्लासेस
देहरादून, 28 जुलाई: अहमदाबाद की एंडेवर संस्था ने देहरादून में भी अपनी कोचिंग क्लासेस शुरू कर दी हैं। रविवार को मुख्य अतिथि भाजपा के मीडिया प्रमुख और डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ देवेन्द्र भसीन ने एंडेवर की देहरादून शाखा का शुभारंभ किया। यहाँ मैनेजमेंट और लॉ कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जायेगी।
डॉ भसीन ने कहा कि उत्तराखंड में मैनेजमेंट और लॉ की पढाई के प्रति रुझान बढ़ा है। ऎसे में एंडेवर छात्र-छात्राओं के लिए तैयारी का अच्छा संस्थान होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व दर्जाधारी आभा बड़थ्वाल ने कहा कि एंडेवर कोचिंग का अच्छा संस्थान बनकर उभरेगा। संस्थान के निदेशक दीपक दत्त ममगाईं ने कहा कि कैट, क्लैट, बीबीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एंडेवर देशभर के विभिन्न शहरों में 22 से अधिक शाखाएं संचालित कर रहा है। 15 वर्षों से संचालित हो रही कक्षाओं से विभिन्न परीक्षाओं में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। शाखा के उद्घाटन पर अहमदाबाद से फनिराम और कुशल मेहता विशेष रूप से आये। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक मुकेश जोशी, सुनील किस्तवाल, आरके राव, मुकेश सेमवाल, घनश्याम आदि मौजूद थे।