Fri. Nov 22nd, 2024

एबीवीपी का गुस्सा फूटा, कुलपति का पुतला फूंका

देहरादून, 21 अगस्त: गढ़वाल विवि की सुस्ती और लचर कार्यशैली से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका। एबीवीपी की महानगर इकाई ने गढ़वाल विश्वविद्यालय पर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करने और दून स्थित विवि के कैम्प कार्यालय में सप्ताह में प्रशासनिक अधिकारी बैठाने की मांग की।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बीए द्वितीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अभी तक विवि ने घोषित नहीं किया। माह बाद सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम तय हो जायेगा। जबकि अभी तक छात्र एडमिशन ही नहीं ले पाये। ऐसे में छात्र-छात्रा कैसे परीक्षा देंगे। एबीवीपी के डीएवी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष राहुल चौहान माही ने कहा कि गढ़वाल विवि की कार्यशैली छात्रहित में नहीं है। देहरादून में कहने को विवि का कैंप कार्यालय बनाया गया है। लेकिन, वहां पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं बैठता। ऐसे में कैंप कार्यालय का कोई फायदा ही नहीं है और न ही कार्यालय का कोई मतलब रह जाता है। गुस्साये कार्यकर्ताओं ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति का पुतले को आग के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। पुतला दहन करने वालों में दीक्षा बनर्जी, सागर तोमर, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, हर्ष चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *