Sat. Nov 23rd, 2024

गांधी जयंती पर छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

प्लास्टिक मुक्त देहरादून के लिए सनातन धर्म गीता भवन की छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

2 अक्टूबर, देहरादून: श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन और श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गीता भवन ने ओएनजीसी के सहयोग से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता “जागरूकता रैली” व “सिंगल यूज प्लास्टिक बंद अभियान रैली” निकाली। रैली गीता भवन के परिसर से शुरू होकर पलटन बाजार, घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पहुंची। बच्चों के हाथों में जूट के थैले थे, जिसमें रास्ते में मिले कूड़े को उन्होंने इकट्ठा किया। रैली के दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत”, “पेड़ लगाओ हरियाली लाओ” पर ” से नो टू प्लास्टिक” का सन्देश दिया।

नुकड़ नाटक का मंचन
गांधी पार्क में विद्यालय की छात्राओं ने नाटक का मंचन किया गया, जिसमे प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताया गया। नाटक के माध्यम से प्लास्टिक का इस्तमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया ।

मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
रैली में बच्चो के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, टिहरी संसद माला राज लक्ष्मी शाह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री का स्वागत छात्राओं ने पुष्प देकर किया। मुख्यमंत्री ने कहा की संस्था के पर्यावरण संरक्षण के कार्य सराहनीय हैं। अब समय आ गया है सभी को बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए और प्लास्टिक का इस्तमाल पूर्ण रूम से बंद करना चाहिए। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बच्चों की पहल का स्वागत किया । संस्था के प्रधान राकेश ओबरॉय ने कहा कि गाँधी की जयंती पर रैली के आयोजन का उद्देश्य यह है कि बच्चों को विद्यालय स्तर पर ऐसी शिक्षा दी जाए कि वह पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के महत्व को बचपन से ही समझ पांय। यह उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा ही बन जाए। ओएनजीसी की ओर से विद्यालय के छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट दिए गए। रैली में गीता भवन के सदस्य, विद्यालय के 300 बच्चे व पूरा स्टाफ और ओएनजीसी के अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर विपिन नागलिया, रामराज द्विवेदी, नरेश सूद. गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, धर्मी मिश्रा व इंदु दत्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *