बाल भवन में रोपे पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प
देहरादून, 24 जुलाई : उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों ने आमवाला तरला ननूरखेडा स्थित बाल-भवन परिसर में पौधरोपण किया। सदस्यों ने परिसर में फलदार पौधे रोपे। रोपे गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी परिषद के आजीवन सदस्यों ने ली।
परिषद की महासचिव व पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस ने कहा कि बाल भवन सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से परिषद के स्वयंसेवी आजीवन सदस्यों ने एक-एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है। बाल भवन में बच्चों के लिए सदस्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जरूरतमंद बच्चों की कई प्रकार की सहायता भी सदस्य अपने स्तर करते हैं। कार्यक्रम में परिषद के सयुंक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य सीएस ग्वाल, उमा प्रकाश, केपी सती, डीसी भट्ट, सुशील बहुगुणा, आनन्द सिंह रावत, डीएन देवली आदि ने पौधरोपण किया।