श्रीदेव सुमन को किया याद, सुमन सुधा का हुआ विमोचन
देहरादून, 24 जुलाई: श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान और नवाभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था की ओर से श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर नगर निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की पत्रिका सुमन सुधा का विमोचन मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष लीलाधर जगूड़ी, श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुनीराम सकलानी, एसएस कोठियाल ने किया। सकलानी ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने समाजहित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उनका बलिदान हमेशा याद किया जायेगा। कार्यक्रम में आरसी डंगवाल को साहित्य, लोकेश नवानी को समाजसेवा, कमला पंत को शिक्षा, महावीर रंवाल्टा को साहित्य, घनानंद को संस्कृति और चंद्र सिंह तोमर को पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में डॉ अतुल शर्मा, जसवीर सिंह हलधर, सुरेश स्नेही आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन बीना बेंजवाल ने किया। इस अवसर पर श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान के महासचिव डॉ सत्यानंद बडोनी, नवाभिव्यक्ति के महासचिव राकेश कुमार बहुगुणा, सीडी पंत, वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ”, शशिभूषण भट्ट, एस चंद्रा, चंद्र दत्त सुयाल, गोविंद प्रसाद बहुगुणा, जेपी बहुगुणा आदि मौजूद थे।