सीबीएसई बोर्ड में भौतिक विज्ञान ने छुटाया छात्र छात्राओं का पसीना
देहरादून : सीबीएसई इंटरमीडिएट का भौतिकी का प्रश्नपत्र देखकर छात्र-छात्रा मायूस हो गये। परीक्षा केंद्र से बाहर आते छात्र-छात्राओं के माथे पर चिंता की लकीरें झलक रही थी। प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रश्नों ने छात्रों को उलझा कर रखा। जिससे बाद के प्रश्नों के लिए छात्रों के पास समय कम पड़ गया।
सोमवार को सीबीएसई के छात्र-छात्राओं कीक इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि बदले परीक्षा पैटर्न में लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या तो बढ़ाई गई है। लेकिन फार्मेट कठिन कर दिया है। इससे एक-एक नंबर के प्रश्न हल करने में ज्यादा समय लग गया। शिक्षकों का कहना है कि भौतिकी वैसे ही कठिन विषय माना जाता है। बोर्ड ने प्रश्नपत्र थोड़ा हार्ड बना दिया था।