Sat. Nov 23rd, 2024

स्प्रेड हैप्पीनेस ने जरूरतमंदों को दिए खाने पैकेट और राशन

देहरादून, 9 अप्रैल: लॉकडाउन के दौरान स्प्रेड हैप्पीनेस सामाजिक संस्था जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था कर रही है। प्रतिदिन लगभग दो सौ जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं। संस्था की संचालिका व समाजसेविका उमा सिसौदिया सदस्यों के साथ मिलकर खुद खाना बना रही हैं। वीरवार को भी खाने के पैकेट बांटे गए।
स्प्रैड हैप्पीनेस की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को सूखा राशन व पके भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। संस्था की संचालिका उमा सिसौदिया, गरिमा दसौनी, व्यवसायी सरफ़राज हसन व शिक्षाविद मजुर्हर रहमान के प्रयासों से संस्था बारह दिनों से लगातार भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को बांट रही है। इसके साथ ही करीब एक हजार लोगों को कच्चा राशन भी बांटा जा चुका है। सिसोदिया का कहना है कि भविष्य में भी लाॅकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को भोजन दिया जाएगा। करोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मजदूर वर्ग सही मायने में महामारी के कारण हुई परेशानी भुगत रहा है। उनका रोजगार छिन गया है। ऐसे में उनके सामने परिवार के भरण पोषण का सं कट खड़ा हो गया है। है। संकट की घड़ी में संस्था उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *