Mon. Nov 25th, 2024

अखिल भारतीय किसान सभा बढी बिजली की दरों से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन

शामली-अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें उन्होने बढी बिजली की दरों को वापस लिये जाने की मांग की है।
बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम इन्द्र विक्रम सिंह को सौंपा। ज्ञापन में उन्होने कहा कि प्रदेश में बढी बिजली की दरों को वापस लिया जाये। स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशे लागू की जाये। गन्ने का भुगतान 14 दिनों में कराया जाये। आगामी सीजन में आलू का भंडारण पहले किसानों का हो। जिन किसानों का ऋण माफ नही हुआ उनका ऋण माफ कराया जाये। फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये। राशन वितरण व्यवस्था पूर्वतत रखी जाये। भटटो का संचालन सीघ्र किया जाये। निर्माणाधीन सडकों के किनारे मिटटी का भराव कराया जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारत भूषण, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, उपेन्द्र, महेन्द्र पाल, इकबाल, महेन्द्र आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-नदीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *