अनशनकारी सौरभ सरकार की तबियत बिगड़ी
देहरादून, 10 नवंबर: आयुर्वेद कॉलेजों की ओर से मनमानी फीस बढ़ाने के विरोध में अनशन कर रहे बीएएमएस के छात्र सौरभ सरकार की हालत रविवार को शाम को बिगड़ गई। सौरभ को 108 के माध्यम से दून अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। ग्लूकोज चढ़ाने के बाद डॉक्टरों ने सौरभ को डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, देर शाम बीएएमएस के आंदोलित छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
फीस वृद्धि वापस लेने और कॉलेजों में सुचारू रूप से पढ़ाई कराने की मांग को लेकर बीएएमएस के छात्र-छात्रा परेड ग्राउंड में आमरण अनशन पर बैठे हुये हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि लंबे समय से अनशन और धरना-प्रदर्शन के बाद भी शासन, प्रशासन व सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। राज्य में मेडिकल छात्रों के साथ इस शर्मनाक स्थित से लोग आहत हैं। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गई है। लेकिन, सरकार मांगों का समाधान नहीं कर रही है। अनशन व धरना रविवार को भी जारी रहा। शाम को साढ़े चार बजे आमरण अनशन पर बैठे सौरभ की हालत अचानक बिगड़ गई। इससे छात्र-छात्रा घबरा गये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा 108 पर कॉल की और सौरभ को दून अस्तपाल में भर्ती करवाया। रात सात बजे छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर समस्या का समाधान निकालने की मांग सरकार से की।