अमिता जोशी को हटाया, गंगा प्रसाद बने शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक
देहरादून, 9 अप्रैल: गंगा प्रसाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग के नये वित्त नियंत्रक होंगे। वह अमिता जोशी की जगह लेंगे। शासन ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए।
31 मार्च को कई अधिकारियों के सेवानिवृत होने के कारण पद खाली हो गए थे। इस कारण विभिन्न विभागों में आवश्यक कार्य तक नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि वर्तमान में लॉक डाउन के कारण सभी विभाग बंद हैं। लेकिन अतिआवश्यक कार्य अधिकारी कर्मचारी घर से ही पूरे कर रहे हैं। ऐसे में काम न रुके इसलिए शासन ने वीरवार को कई अधिकारियों नई जिम्मेदारियों सौंपी हैं। गंगा प्रसाद मूल रूप से राज्य कर विभाग ने अपर आयुक्त के पद पर तैनात हैं। साथ ही उनके पास वित्त नियंत्रक सिडकुल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का अतिरिक्त प्रभार भी है। अब उन्हें शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग की वित्त नियंत्रक अमिता जोशी को उनके मूल प्रभार अपर निदेशक कोषागार वित्त एवं हकदारी निदेशालय भेजा गया है। वहीं जयपाल सिंह तोमर को समाज कल्याण विभाग के वित्त नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तोमर मूल रूप से पर्यटन विभाग में वित्त निदेशक है