Fri. Jun 14th, 2024

आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले योद्धाओं को दिए मेडल

35 सैन्य अधिकारियों और जवानों को सेना मेडल, 06 को विशिष्ट सेना मेडल से किया सम्मानित

देहरादून : भारत की आन, बान और शान के लिए जान की बाजी लगाने वाले सेना के वीरों का मंगलवार सम्मान किया गया। सेना की पश्चिमी कमान के 35 सैन्य अधिकारियों व सैनिकों को सेना मेडल व 06 को विशिष्ट सेना मेडल के सम्मानित किया गया। जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमान लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने वीरों के सीने पर मेडल सजाये। साथ ही सेना की 16 यूनिट को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।
भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने मंगलवार को रंजीत सिंह सभागार क्लेमनटाउन में अलंकरण समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम विश्व जानता है। सेना के अधिकारी व जवान विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त है। भारत की अनुशासित सेना हर मौके पर खरी उतरी है। जिन अधिकारियों व जवानों को सेना मेडल व विशिष्ट सेना मेडल मिले हैं, उन्होंने कश्मीर के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में साहस का परिचय देते हुये देश के लिये विशिष्ट काम किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है। महिलाओं को फ्रंट पर तैनात किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें अभी समय लगेगा। लेकिन, सेना की विभिन्न यूनिटों में महिलायें उच्च और महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं।
इन वीरों को मिले सेना मेडल
नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह, रामनिवास गुर्जर, मोहम्मद याकूब खान, सुनील कुमार, राजिंदर कुमार, सतेंद्र सिंह, जगतार सिंह, कुलविंदर सिंह, रमेश सिंह धामी, रुपेंद्र प्रधान, रईस अहमद लोन, राजेंद्र प्रसाद, रविंदर सिंह, हरीश कुमार पीके, सुंदर पाल सिंह, अनिल थापा, सनी ठाकुर, सुनील कुमार, यम बहादुर बुधा, इंद्रेश, रमेश कुमार, संदीप कुरुप, कृष्ण दत्त तिवारी, अखिल राधाकृष्णन, सुनीत कुमार, अमनदीप सिंह, रवि सिंह, शक्ति नंदन त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, अमन कुमार, संजीव बजाज, मेजर जनरल हरविजय सिंह, नीतीश त्यागी।
इनको मिला विशिष्ट सेना मेडल
ब्रिगेडियर संजीव सैनी, मेजर जनरल विवेक कश्यप, कर्नल युद्धवीर सिंह शेखो, कर्नल मंजीत सिंह कूनर, कर्नल दीपेंद्र जसकोटिया, सूबेदार मेजर सुल्तान सिंह शेखावत।
इनको मिले प्रशंसा पत्र
52 आर्मंड रेजीमेंट फिरोजपुर, 52 इंफेंट्री बटालियन कपूरथला, 16 पंजाब रेजीमेंट हिमाचल, 22 राजपूत शिमला, 8 डोगरा रेजीमेंट पठानकोट, 9 डोगरा रेजीमेंट सोलन, 10 डोगरा रेजीमेंट पठानकोट, 339 मीडियम रेजीमेंट जम्मू-कश्मीर, 41 मीडियम रेजीमेंट देहरादून, 1812 राकेट रेजीमेंट अंबाला, 234 आर्मंड रेजीमेंट पटियाला, 11 कोर सिग्नल रेजीमेंट जालंधर, 27 एयर रेजीमेंट जालंधर, 5682 आर्मी कोर बटालियन कालका, मिलिट्री हॉस्पिटल जालंधर, 615 मैकेनिकल बटालियन अमृतसर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *