उत्तराखंड के रमेश प्रसाद बडोनी को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
देहरादून, 21 अगस्त: टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रमेश प्रसाद बडोनी का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये हुआ है। उन्हें दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बडोनी का चयन होने पर उत्तराखंड के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने के लिए गत से चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। ऑनलाइन प्रतियोगिता के रूप में पूरे भारतवर्ष में शिक्षकों के लिए यह प्रतियोगिता ओपन की जाती है। इस वर्ष पुरस्कार के लिये देशभर से सात लाख से अधिक शिक्षक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। तीसरे राउंड के परीक्षण और भौतिक निरीक्षण के बाद 153 शिक्षकों को चयन हुआ। मानव संसाधन मंत्रालय की ज्यूरी के सामने शिक्षकों ने अपने कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार पर प्रदर्शन किया। इसमें 5 मिनट का मौखिक प्रेजेंटेशन और 3 मिनट का वार्तालाप ज्यूरी के सामने हुआ। इसके बाद शिक्षकों को पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। साथी शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि बड़ोनी ने पहले भी कई नवाचारों और सूचना संप्रेषण तकनीकी का प्रयोग कर कई ऑनलाइन कोर्स तैयार किए हैं। वर्तमान में वह एनसीईआरटी नई दिल्ली और आईआईटी मुंबई के लिए कक्षा 11-12 के भौतिक विज्ञान का कॉन्टेंट डेवलप कर रहे हैं। इसके अलावा एनसीईआरटी के आईसीटी सेल में राष्ट्रीय स्तर के मेंटर भी हैं। बड़ोनी की उपलब्धि पर शिक्षक साथियों कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, परमवीर सिंह कठैत, जगदम्बा प्रसाद डोभाल, दिनेश चन्द्र भट्ट, सुप्रिय बहुखंडी, कान्ता प्रसाद सती, नंदाबल्लभ पन्त, प्रियंका घनस्याला, मेघा पंवार आदि ने ख़ुशी का इजहार किया।