उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे और प्रदर्शन की भेंट चढ़ा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे और प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और बिजली की बढ़ी दरों पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि उसको समझाने के लिए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भरसक प्रयास किया लेकिन हंगामा फिर भी शांत नहीं हुआ।
आखिरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खड़े होकर सपा और कांग्रेस के नेताओं को समझाना पड़ा इसके बावजूद सपा और कांग्रेस के विधायक मानने को तैयार नही हुए. हंगामा करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता विधानसभा के वेल में पहुंच गए और वहां धरने पर बैठ गए. उनकी मांग थी कि जब तक बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया जाता वह धरने पर बैठे रहेंगे।