ऋषिकेश आशुतोष नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, अब उत्तराखंड में 92 मरीज
देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आशुतोषनगर ऋषिकेश निवासी एक कोविड पॉजिटिव 27 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया है। युवक मुंबई के होटल में कार्यरत था और दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि युवक मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में करीब छह साल से बतौर रिसेप्शनिस्ट तैनात है। वह 14 मई को वहां से अपने घर आशुतोष नगर ऋषिकेश लौटा है, उसके बाद से होम क्वारंटाइन में था। स्वास्थ्य खराब होने पर 16 मई शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में युवक जिस होटल में कार्यरत है उसमें कुछ सकारात्मक मामले मिले थे। इसके बाद युवक घर लौटा था, हालांकि वहां कार्य के दौरान उसका कोविड परीक्षण किया गया था जिसमें रिपोर्ट नकारात्मक आई थी। घर लौटकर होम क्वारंटाइन में रह रहे इस युवक के स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर वह खुद एम्स ऋषिकेश की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में शनिवार को परीक्षण के लिए आया था। कोविड के मद्देनजर उसके रक्त का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि संभवतः उसे अपने कोविड संक्रमित होटल के सहकर्मियों अथवा लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से संक्रमण हुआ है। लिहाजा एम्स में परीक्षण के बाद 16 मई की मध्य रात्रि को उसकी जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। उन्होंने बताया कि इस बाबत
जिला और राज्य निगरानी से जुड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।