एसजीआरआर में प्राचार्य को बनाया बंधक, शिक्षक नहीं लगा पाये हाजिरी
देहरादून, 15 नवंबर: एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से बढ़ाई गई फीस के विरोध में शुक्रवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज में भी माहौल गर्मा गया। छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य का दो घंटे तक घेराव किया। किसी भी शिक्षक को बायोमैट्रिक मशीन में हाजिरी नहीं लगाने दी। प्राचार्य व शिक्षकों के सहयोग देने के आश्वासन पर छात्र-छात्राओं ने घेराव खत्म किया।
फीस वृद्धि के विरोध में वीरवार को डीएवी में हुये उग्र आंदोलन के बाद शुक्रवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने हंगामा काटा। प्राचार्य डॉ वीए बौड़ाई के कॉलेज आते ही छात्र-छात्राओं ने उन्हें घेर लिया। प्राचार्य को ऑफिस में भी नहीं जाने दिया गया। उनके ऑफिस में ताला जड़ दिया गया। कुर्सी लगाकर उन्हें बाहर ही बिठा दिया और उन्हें घेरकर छात्र-छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया। कॉलेज व विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिक्षक कॉलेज आये। लेकिन, उन्हें भी बायोमैट्रिक पर हाजिरी नहीं लगाने दी गई। आंदोलनकारियों ने प्राचार्य से कहा कि फीस वृद्धि के उनके आंदोलन को कॉलेज प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। आंदोलन को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज प्रशासन और शिक्षक संघ भी छात्रों के आंदोलन में सहयोग करे ताकि विवि प्रशासन पर दवाब बनाया जा सके। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वस्त किया कि वह अपने लेटरपैड पर विवि को पत्र लिखकर फीस को लेकर आंदोलन से विवि को अवगत करायेंगे। साथ उसमें छूट के लिये भी लिखेंगे। लेकिन, छात्र आश्वासन पर नहीं माने। इसके बाद पत्र लिखकर विवि को फैक्स किया गया। उसके बाद ही छात्रों ने प्राचार्य को घेराव खत्म किया। घेराव करने वालों में छात्र संघर्ष समिति व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बंसल, छात्रसंघ महासचिव विश्वनाथ बुड़ाकोटी, सूरज सिंह नेगी, ओशिन, मेघा, अजहर के साथ ही एबीवीपी, एनएसयूआई और आर्यन के ऋषभ रावत, मृदुल भट्ट, राहुल जुयाल, अनिरुद्ध व वंश शामिल रहे।