Sat. Nov 23rd, 2024

एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित भी सरकारी स्कूलों में बनेंगे शिक्षक

देहरादून। उत्तराखंड के निजी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षक जिन्होंने एनआइओएस से डीएलएड का प्रशिक्षण लिया है, वह भी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पा सकेंगे। एनसीटीई से एनआइओएस के डीएलएड पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है। एनसीटीई के आदेश की प्रति शासन को भी मिल चुकी है। ऐसे में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षित भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।
एनसीटीई ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों के संबंध में दिशा-निर्देश भेजे हैं। बताता गया है कि एनआइओएस के दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम को मान्यता दे दी गई है। अब ऐसे डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक पात्र होंगे, जो टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हों।

शिक्षा सचिव ने विभागीय अधिकारियों से कि चर्चा

शुक्रवार को शिक्षा विभाग और शासन को एनसीटीई के निर्देशों की जानकारी मिली। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। शासन ने मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में इन शिक्षकों को शामिल करने पर रजामंदी दी है। अब प्रशित इसके शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *