Sat. Nov 23rd, 2024

एलटी के 1346 शिक्षक पदोन्नति से बने प्रवक्ता, लेकिन नहीं मिले विद्यालय

देहरादून, 20 मई। राज्य के हाई स्कूल और इंटर कालेजों में तैनात एलटी शिक्षकों को लॉकडाउन-4 के दौरान बड़ी सौगात मिली है। 1346 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति दे गई है। अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बुधवार को शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। शिक्षकों को वर्तमान तैनाती वाले विद्यालयों में ही पदोन्नति दी गई है। विद्यालय काउंसिलिंग के बाद आवंटित किए जाएंगे। पदोन्नति का लाभ आदेश जारी होने की तारीख से ही मिलेगा।
एलटी शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनकी मुराद पूरी हो गई। जिन 1346 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदोन्नति का लाभ मिला है। इनमें 1206 सामान्य शाखा व 140 महिला शाखा के पद हैं। विभाग की ओर से 1939 पदों पर पदोन्नति के लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें 1761 सामान्य शाखा और 188 महिला शाखा के पद थे। आयोग से 1536 पदों पर पदोन्नति की संस्तुति विभाग को मिली। जिस पर 1346 के पदोन्नति आदेश जारी कर दिये गये हैं।

कुछ शिक्षक यूपी गए कुछ हो गये सेवानिवृत्त

लोक सेवा आयोग की ओर से 1536 पदों पर पदोन्नति के लिये संस्तुति मिली थी। लेकिन, इनमें से 190 शिक्षक-शिक्षिका ऐसे हैं, जो उत्तर-प्रदेश संवर्ग में चले गये थे और कुछ सेवानिवृत्त हो गये थे। इसलिये इन पदों को कम करके बाकी बचे पदों पर पदोन्नति कर दी गई है।

ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद होगा विद्यालयों का आवंटन

विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति सूची तो जारी कर दी। लेकिन, अभी विद्यालयों का आवंटन नहीं किया है। विद्यालयों के आवंटन के लिये ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। विभाग ऑनलाइन काउंसिलिंग के व्यवस्था बना रहा है। जल्द की काउसिलिंग की तिथि तय की जायेगी।

एडहॉक शिक्षक वर्तमान विद्यालयों में ही रहेंगे

पदोन्नत हुये शिक्षकों में 400 एडहॉक शिक्षक हैं। यह शिक्षक काउंसिलिंग के बाद भी वर्तमान तैनाती वाले विद्यालयों में हीं रहेंगे। जबकि, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को काउंसिलिंग के बाद नये तैनाती वाले विद्यालयों में जाना होगा।

नये विद्यालय में नहीं गए तो रद होगी पदोन्नति

काउंसिलिंग के बाद विद्यालय आवंटित होने पर पदोन्नत होने वाले शिक्षकों को नये विद्यालय में ज्वाइन करना होगा। जो शिक्षक नये विद्यालयों में ज्वाइन नहीं करेंगे, उनकी पदोन्नति खुद ही रद मान ली जायेगी।

सामान्य शाखा

हिंदी-140, अंग्रेजी-146, भौतिक विज्ञान-106, संस्कृत-107, रसायन विज्ञान-51, गणित-153, जीव विज्ञान-170, नागरिक शास्त्र-103, अर्थशास्त्र-84, इतिहास-84, समाजशास्त्र-30, शिक्षा शास्त्र-5, कला-7, मनोविज्ञान-1, भूगर्भ विज्ञान-1, वाणिज्य-11, सैन्य विज्ञान-1, कृषि-6

महिला शाखा

हिंदी-12, अंग्रेजी-16, भौतिक विज्ञान-11, संस्कृत-9, रसायन विज्ञान-3, गणित-10, जीव विज्ञान-18, नागरिक शास्त्र-20, अर्थशास्त्र-10, इतिहास-7, भूगोल-10, समाज शास्त्र-1, कला-1, गृह विज्ञान-10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *