एसजीआरआर और हिमालयन विवि पहाड़ी गांवों में मुहैया कराएंगे स्वास्थ्य सुविधा
देहरादून, 15 नवंबर: एसजीआरआर विवि व हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। शुक्रवार को एसजीआरआर विवि के कुलपति प्रो पीपी ध्यानी और हिमालयन विवि की ओर से प्रो नंदकिशोर सिन्हा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। महंत इन्दिरेश अस्पताल की मदद से दोनों विवि पहाड़ के दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे।
एसजीआरआर विवि कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने जानकारी देते हुये बताया कि एसजीआरआर विवि इससे पहले भी कई प्रतिष्ठत राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ नौ एमओयू साइन कर चुका है। यह विश्वविद्यालय का दसवां एमओयू है। एमओयू साइन करते समय एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के आजीवन सदस्य डॉ राम नरेश, विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।