कोरोना संक्रमित कैसे पहुंचा देहरादून, डीएम ने बिठाई जांच
देहरादून 5 मई। चमन विहार देहरादून निवासी बुजुर्ग के दिल्ली के निजी अस्पताल की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में जांच बैठा दी है। जांच के लिए सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को निकटवर्ती कोविड-19 अस्पताल रेफर क्यों नहीं किया गया। मानकों का पालन कराने के बजाय उन्हें डिस्चार्ज क्यों कर दिया गया। गौरतलब है कि चमन विहार की गली नंबर-11 निवासी बुजुर्ग का दिल्ली के निजी अस्पताल में पेनक्रिएटिक कैंसर का उपचार चल रहा था। गत 28 अप्रैल को बुजुर्ग इलाज के लिए दिल्ली गए थे, वहां 29 अप्रैल को उनकी कोरोना संक्रमण की जांच की गई। 30 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। इसके बावजूद उसी दिन वह देहरादून अपने घर वापस आ गए। जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल को किन नियमों का पालन करना होता है, उसकी रिपोर्ट सीएमओ से मांगी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि मामले में दिल्ली के अस्पताल ने किन नियमों की अनदेखी की। अस्पताल या किसी सक्षम स्तर पर भी प्रशासन को केस पॉजिटिव आने और मरीज को डिस्चार्ज करने की जानकारी नहीं दी गई। अस्पताल की खामी पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। मामले की जानकारी शासन को दी गई है ताकि उनके स्तर पर भी कार्रवाई की जा सके।
लापरवाही का है मामला
जिलाधिकारी का कहना है कि मामला लापरवाही का बनता है। लिहाजा सभी पहलुओं को देखा जा रहा है।