डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीसी पाण्डेय ने दिया त्यागपत्र
देहरादून, 01 अगस्त: डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ वीसी पाण्डेय ने फुकटा के महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया है। डिग्री शिक्षकों के आंदोलन के चलते पाण्डेय की त्यागपत्र देना पड़ा।
डीबीएस पीजी कॉलेज में सप्ताहभर से शिक्षक सीएल और ईएल अवकाश को स्पष्ट करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। शिक्षकों ने पाण्डेय को शिक्षकों की मांग हल करने को कहा। लेकिन, पाण्डेय ने उनकी मांग को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहते हुए असमर्थता जताई और शिक्षकों को आंदोलन समाप्त करने को कहा। इससे शिक्षक उनसे खफा हो गए। गुरूवार को डीएवी पीजी कॉलेज में फुकटा की बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों ने पाण्डेय के प्राचार्य या महासचिव पद में से एक से त्यागपत्र देने की मांग की। इस पर पाण्डेय ने महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया। वहीँ, शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी है।