Fri. May 17th, 2024

तुलाज में फ़िल्म फेस्टिवल, लगा सितारों का जमावड़ा

देहरादून, 6 सितंबर: पांचवा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को तुलाज इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ। पहले दिन समारोह में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा। जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता गोविंद नामदेव और प्रियांशु चैटर्जी फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र रहे।
फेस्टिवल का शुभारम्भ अनंत नारायण महादेवन निर्देशित ‘गौर हरि दास्तान’, विकास गिरी निर्देशित ‘पसंद नापसंद’, श्रीनिवास ओले निर्देशित ‘घरत: रिवाइवल ऑफ़ वाटरमिल्स’ और शेखर दत्तात्री निर्देशित ‘द रेस टू सेव द अमूर फाल्कन’ की स्क्रीनिंग के साथ हुई। इसके बाद तुम बिन फेम अभिनेता प्रियांशु चैटर्जी ने तुलाज़ इंस्टीट्यूट और तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस’ और ‘लिटिल बेबी’ में अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में विचार साझा किये। जो ओह माई गॉड, दम मारो दम, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और राजू चाचा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाले अभिनेता गोविंद नामदेव ने बॉलीवुड में अपनी अभिनय यात्रा की बातें बच्चों से साझा की। इस अवसर पर निर्देशक अरशद सिद्दीकी, निर्माता लक्ष्मी नारायण पांडे, तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन, तुलाज़ ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, राघव गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *