दून विश्व विद्यायल ने दिहाड़ी मजदूरों को दिया खाना
देहरादून, 9 अप्रैल: दून विश्वविद्यालय की ओर से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों गुरुवार को खाना उपलब्ध करवाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू कुमारी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विश्वविद्यालय जाकर भोजन की गुणवत्ता जांची।
विश्वविद्यालय 11 दिनों से लगातार खाना उपलब्ध करवा रहा है। खाना वि वि में ही तैयार किया जा रहा है। वि वि के एच सी पुरोहित का कहना है कि महामारी व लॉकडाउन के कारण मजदूर व गरीब लाचार हो गए हैं। उनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए विवि ने ऐसे लोगों को खाना देने का निर्णय लिया। भोजन की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन तक खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। खाना दे ने में प्रो कुसुम अरुणाचलम, नरेंद्र लाल, डा विपिन सैनी, डा कोमल, डॉ सुमित नैथानी, डॉ विजय श्रीधर, सुंदर रावत, त्रिलोक कुमार, विनोद सेमवाल आदि सहयोग कर रहे हैं।