देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, देंगे 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। उन्हें कार्यक्रम स्थल यानी परेड ग्राउंड पहुंचने में 15 मिनट का समय लगेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी परेड ग्राउंड में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमत्री जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना और ‘चारधाम ऑलवेदर’ सड़क परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग व श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है। इसके अलावा, वह ‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी व कौडीयाला के बीच 33 किमी के हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। अब वे परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं।