Sat. Nov 23rd, 2024

देहरादून में बुधवार से होगी रजिस्ट्री, बस 5 लोग ही जाएंगे

देहरादून : जमीन-मकान की रजिस्ट्रयां बुधवार यानी आज से देहरादून में हो सकेंगी। एक दिन में सिर्फ दस रजिस्ट्रयां ही हो सकेंगी। इनमें भी वही रजिस्ट्री हो सकेगी जिसमें एकल क्रेता-विक्रेता होंगे। एक रजिस्ट्री करवाने के लिये पांच लोगों को रजिस्ट्रार कार्यालय में जाने की अनुमति होगी।
प्रदेशभर में चार मई से रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया था। लेकिन, देहरादून में इस पर रोक थी। अब देहरादून जनपद में भी रजिस्ट्री करवाने का काम खोल दिया गया है। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश कर दिये हैं। फिलवक्त बहुत आवश्यक रजिस्ट्री ही की जायेगी। रजिस्ट्री करवाने के लिये खरीददार, विक्रेता, दो गवाह और वकील या दस्तावेज लेखक सहित अधिकतम पांच लोग ही रजिस्ट्रार कार्यालय में जा सकेंगे। एक दिन में 10 रजिस्ट्रयां की होंगी। इनके बीच आधे-आधे घंटे का गैप रखा जायेगा। रजिस्ट्री करवाने के संबंधित रजिस्ट्रार कार्यालय में एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पक्षकारों तीन बजे तक आवेदन करना होगा। कागजात सही पाये जाने उसी दिन पक्षकार को ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्री करवाने के लिये उपस्थित होने की जानकारी दी जायेगी। दिन और समय की जानकारी दी जायेगी। पक्षकार तय समय से मात्र 15 मिनिट पहले ही कार्यालय में दाखिल हो पायेंगे।
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि देहरादून में रजिस्ट्रयां बुधवार से हो सकेंगी। इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौराना कोरोना संक्रमण रोकने के लिये जारी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। उनका पालन करने पर ही पक्षकार की रजिस्ट्री की जायेगी। फिलहाल एक दिन में केवल दस रजिस्ट्रियां ही होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *