Sat. Nov 23rd, 2024

दो बेरोजगार परेड ग्राउंड में पानी की टंकी पर चढ़े

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा रद कर 100 दिन के अंदर परीक्षा दोबारा कराने की मांग

देहरादून : उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और पीसी पंत फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ गए। उनकी मांग है कि परीक्षा रद कर 100 दिन के अंदर दोबारा करवाई जाए। इससे पहले मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, संरक्षक पीसी पंत और सचिव सरिता आमरण अनशन पर बैठे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन उठा दिया था।
सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे बेरोजगार परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ गए। वहीं पानी टंकी के नीचे बेरोजगारों का जमावड़ा लग गया। वह जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। एसपी सिटी मौके पर जमी हुई हैं।
बेरोजगारों कहना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड की जो परीक्षा करवाई उसमें भारी अनियमितता हुई है। आयोग ने बेरोजगार युवाओं के हित में परीक्षा खुद की रद कर देनी चाहिये थी, जो नहीं की गई। इसलिये संगठन परीक्षा रद करने मांग कर रहा है। शासन व आयोग की ओर से कहा गया था कि यदि प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि होती है तो तत्काल परीक्षा रद कर दी जायेगा। दो फरवरी को हरिद्वार पुलिस ने परीक्षा मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछपाछ में उजागर हुआ कि प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही लीक करवा दिया था। टंकी के नीचे नारेबाजी करने वालों में पंकज रावत, राजेंद्र नेगी, शिखा उनियाल, गौरी, शिखा कंडवाल, सुशील कैंन्तुरा, सबल चौहान, मनोज ध्यानी, लक्ष्मीप्रसाद थपलियाल, सुरेश सिंह, कमलेश भट्ट, मनीष टम्टा, रविराज, प्रवेश जोशी, जगमोहन बिजल्वाण, नरेश, रोबिन चौहान, प्रदीप चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *