Fri. Nov 22nd, 2024

नगर पंचायत कार्यालय मे चैयरमेन नौशाद कुरैशी ने सुनी जनसमस्याएं

शामली/झिंझाना  नगर पंचायत कार्यालय मे बैठकर चैयरमेन नौशाद कुरैशी ने जनसमस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के आदेश अपने अधीनस्थों को दिये । इस दौरान सबसे अधिक समस्याएं सफाई व राश्न कार्ड बनाये जाने को लेकर थी ।
नवनिर्वाचित चैयरमेन नौशाद कुरैशी एवं कुछ वार्ड सभासदों ने सामूहिक रूप से पंचायत हाल मे बैठकर जन समस्याओं को सुना , इसमे सबसे ज्यादा समस्याएं नगर मे अलग – अलग कई स्थानों पर कूडा करकट डालकर गंदगी फैलाने को लेकर थी । इस समस्या पर विचार के बाद तय हुआ कि सफाई कर्मचारी सुबह को सडक से कूडा उठाने के बाद कली – चूने का छिडकाव करेगा और यदि इसक बाद किसी ने वहा पर कूडा डाला तो उस पर सफाई विरोधी कार्यवाही की जायेगी । बाटी , नाजिम जैसे कोई लोगों ने राशन कार्ड न होने की शिकायत रखी , तथा साथ ही उन का समाधान कराने की कोशिश की गयी क्योंकि इस मौके पर कस्बे के सभी राशन डीलर भी बुलवाये हुए थे । कुछ लोगों ने वृद्धा , विधवा पैंशन बनवाने की प्रार्थना की । तो कुछ के शामली – ऊन मार्ग पर बन्द पडी पुलिया व डयरी बस स्टैंड पर टूटी पडी पुलियों को बनाने की मांग की । चैयरमेन नौशाद कुरैशी ने बताया कि कस्बे मे सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा इसके लिये अलग – अलग स्थानों पर कूडेदान रखवाने की व्यवस्था कर दी गयी है ताकि उनसे अलग सडक पर कही भी कूडा दिखाई न पडे । उन्होने नगर मे 25 से भी ज्यादा स्थानों पर अलाव जलाये जाने की बात कही । उन्होंने कहा कि राशन कार्डो मे अपात्रों को हटवाने व पात्रों को जुडवाने की कार्यवाही की जा रही है । और नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे रैन बसेरा भी चल रहा है ताकि सर्द रातों मे कोई बेसहारा, गरीब, मुसाफिर रात के समय परेशान न हो ।इस मौके पर सभासद मेहरबान कुरैशी , इकराम , जनेश्वर दयाल , रेखा सभासद का प्रतिनिधि सारंग , पूर्व सभासद असलम , इसरार , कामिल कुरैशी , दिलशाद कुरैशी आदि गणमान्य मौजू रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *