Sat. Nov 23rd, 2024

नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच

राज्य के सभी 13 जनपदों ने प्रशिक्षितों कूच में हुए शामिल

देहरादून : सरकारी विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने सोमवार को सचिवालय कूच किया। प्रदेशभर के 13 जनपदों ने प्रशिक्षितों ने कूच में भाग लिया। शांतिपूर्ण कूच के बाद प्रशिक्षित वापस शिक्षा निदेशालय गये और धरना दिया।
उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनरतले प्रदेशभर के लगभग 400 डीएलएड प्रशिक्षित तय कार्यक्रम के तहत परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुये। वहां से नारेबाजी करते हुये प्रशिक्षितों ने सचिवालय कूच किया। उन्होंने स्लोगन, पोस्टर व नारों के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किये। सचिवालय से पहले सेंट जोजफ्स एकेडमी के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। कूच के बाद प्रशिक्षित शिक्षा निदेशालय गये। उन्होंने वहां धरना दिया। प्रशिक्षितों ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा हुये छह माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन, अभी पर उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। जबकि पूर्व बीटीसी प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण पूरा होने की नियुक्ति मिल जाती है। प्रशिक्षितों की मांग हैं कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाय। यदि उनकी मांग पर जल्द अमल नहीं किया गया तो वह बार-बार सचिवालय व विधानसभा कूच कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाते रहेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं तो तो प्रशिक्षत आमरण अनशन के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। कूच करने वालों में मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी अमित मैंदोली, मनीष जोशी, अरविंद नेगी, मानवेंद्र, देवेश जोशी, गौरव, भावना, नंदकिशोर, आशीष, मदन, मन्नू, अनूप, कैलाश, दीक्षा, प्रकाश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *