पीसीएस में सफल मेधावियों और समाज सेवियों को किया सम्मानित
देहरादून, 8 अगस्त: नागरिक शिक्षा एवं विकास समिति देहरादून ने पीसीएस परीक्षा में सफल होने वाले होनहारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में होनहारों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले समाज सेवियों को भी सम्मानित किया गया।
समिति के सचिव एसपी दुबे ने कहा कि समिति पिछले काफी समय से शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में समिति ने मेघावियों और समाजसेवियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अति विशिष्ट अतिथि हिमालयन ड्रग्स के चेयरमैन डॉ एस फारुख, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महासचिव अनिल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता मेयर सुनील उनियाल गामा और संचालन वरिष्ठ पत्रकार/कवि वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ” ने किया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएस मलिक, शिवा भट्ट, जगदीश बावला, संजय अंथवाल, किशोर रावत, शालू मलिक, ममता नैथानी, सिदार्थ वर्मा, सुभाष धस्माना, प्रिया अंथवाल आदि मौजूद थे।
सम्मानित होने वाले पीसीएस सफल हुए मेधावी
दिव्या शाह, नितिन लोहानी, मोहम्मद शादाब, मनीषा अग्रवाल, हिमांशु कपरवाण, प्रवीण चंद्रा, रवि पांडेय,रीना ठाकुर, बरखा जलाल, धीरज सिंह राणा, वरुण अग्रवाल, प्रवीण चंद्र सेमवाल, कमल भट्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, लीना चंद्रा, आलोक उनियाल।
समानित होने वाले समाजसेवी
डॉ संजय गाँधी-डायरेक्टर सिटी हार्ट हॉस्पिटल, प्रवीण पुरोहित-अध्यक्ष अपणु पहाड़ अपणी संस्कृति मंच, रमेश कुमार मंगू-पार्षद नगर निगम, डॉ जीएस रावत- शिक्षाविद, अनिल गुप्ता- समाजसेवी, लाल सिंह गुर्जर-समाजसेवी, मधु जैन-समाजसेविका।