प्राचार्य ने नहीं दी छुट्टी, शिक्षकों ने रोका काम
देहरादून, 22 जुलाई: प्राचार्य के छुट्टी न देने पर यानी छुट्टी को लेकर असमंजस पैदा करने पर डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने काम बंद कर दिया। सोमवार को पूरा दिन कार्य बहिष्कार किया गया। कार्य बहिष्कार के चलते कॉलेज में छात्र-छात्राओं के दाखिले सहित कोई भी कार्य नहीं हो पाया। शिक्षक संघ पदाधिकारियों की प्राचार्य से वार्ता भी हुई। लेकिन, उसका कोई हल नहीं निकल पाया। इस पर संघ ने मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रखने की घोषणा की।
डीएवी शिक्षक संघ की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कार्य बहिष्कार किया। सुबह कॉलेज पहुंचते ही सभी शिक्षक प्राचार्य कक्ष के सामने एकत्र हुए और शिक्षक संघ के बैनरतले धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ यूएस राणा ने कहा कि प्राचार्य शिक्षकों के ईएल अवकाश पर स्वीकृति नहीं दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि अवकाश पर कॉलेज प्रबंधन स्वीकृत करेगा। जबकि पूर्व तक प्राचार्य स्तर से ही ईएल पर निर्णय होता था। सरकारी लेकर सभी अशासकीय महाविद्यालयों में ईएल प्राचार्य ही स्वीकृत कर रहे हैं। पूर्व महामंत्री डॉ डीके त्यागी ने कहा कि ईएल के लिये नये नियमों को बहाना बनाया जा रहा है जो कि पूरी तरह से अनुचित है। नये नियम अभी राज्य के किसी भी महाविद्यालय में लागू नहीं हुये हैं। फिर डीएवी में प्राचार्य किस नये नियम के तहत कार्य कर रहे हैं। ईएल शिक्षकों का हक है, इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं होती। धरना स्थल पर कई वक्ता आक्रोशित हो गये शिक्षकों ने कहा कि प्राचार्य अवकाश को लेकर शिक्षकों को भ्रमित कर रहे हैं। यदि नियमानुसार कार्रवाई नहीं कर सकते तो पद से इस्तीफा दे दें। प्राचार्य के कार्य न कर पाने के कारण शिक्षकों का नुकसान हो रहा है। धरना स्थल पर शिक्षक संघ में महामंत्री डॉ राजेश पॉल, डॉ आरबी पांडे, डॉ मनमोहन जुवांठा, डॉ एस सिंह, डॉ आरके शर्मा, डॉ कौशल कुमार, डॉ सुखदा सोलंकी, डॉ सरिता भट्ट, डॉ निधि सिंह, डॉ नीरजा चौधरी, डॉ शैली गुप्ता आदि मौजूद थे।