बल्ले बल्ले….सहायक शिक्षक बने हेडमास्टर
देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक शिक्षकों को हेड मास्टर के पद पर पदोन्नति मिली है। पदोन्नति का लाभ देहरादून जनपद के 36 लोगों को मिला है। खास बात यह है कि पदोन्नत होने वाली सभी शिक्षिकाएं हैं।
देहरादून जनपद में लंबे समय से प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के रुकी हुई थी। शुक्रवार को उनकी मुराद पूरी हो गई। 35400-112400 वे तनक्रम में काम कर रहे शिक्षक पदोन्नति के बाद 44900-142400 वेतन क्रम में शामिल हो जाएंगे। शिक्षकों को 18 दिन के अंदर ज्वाइन करना है, जो शिक्षक पदोन्नत पद पर ज्वाइन नहीं करेगा, उसकी पदोन्नति रद कर दी जाएगी। खाली रह गए पद पर नए शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र सिंह रावत ने उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 दिन के अंदर ज्वाइन करने वाले शिक्षकों और खाली रह गए पदों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दें।