Tue. Dec 3rd, 2024

मतदाता सूची में नाम-पता है गड़बड़.. तो करें ठीक, 15 अक्टूबर तक है मौक़ा

देहरादून,1 सितम्बर : मतदाता सूची को शत प्रतिशत ठीक करने लिए सत्यापन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को एडीएम रामजी शरण शर्मा ने जिला सभागार में किया। यह सत्यापन अभियान एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम के तहत योग्य मतदाता, मतदाता सूची में नाम संशोधन, स्थान परिवर्तन या सूची से नाम हटा सकता है। इसके लिए वोटर हेल्पलाईन नंबर 1950, मोबाईल एप्प, NVSP.in (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग कर सकते हैं। बीएलओ से भी संपर्क कर सकते है। सभी योग्य मतदाता (01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले) सूची में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए निकटतम CSCs भी जा सकते हैं। मतदाता को सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शासकीय/अर्धशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र या भारत निर्वाचन आयोग के दस्तावेज की फोटो प्रति लानी होगी। एक सितंबर से बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता व उनसे संबंधित जानकारियों का सत्यापन करेंगे। शर्मा ने कहा कि सभी लोग अपने नाम, पते एवं स्थान परिवर्तन व अन्य किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए बीएलओ का सहयोग करें। वहीं, खुद भी वोटर हेल्पलाईन नम्बर 1950, मोबाईल एप्प, NVSP.in (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग कर अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सकतें हैं। ईवीपी लांचिंग के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र/समन्वयक स्वीप कार्यक्रम शिखर सक्सेना, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके सिंह, भाजपा के स्वर्ण कालरा, कांग्रेस के लालचन्द शर्मा, बसपा के रमेश सिंह, माकपा के अनन्त आकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *