Thu. Nov 21st, 2024

मुख्यमन्त्री को दिखाए काले झंडे, दो छात्र गिरफ्तार

देहरादून, 21 अक्टूबर : सरकार की बेरुखी के गुस्साये बीएएमएम के आंदोलित छात्र-छात्राओं ने रुड़की में मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने दो छात्रों गौरव और शिवम् को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ, आंदोलित छात्रों को मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम से बाहर खदेड़ दिया।
गौरतलब है कि निजी आयुर्वेद कॉलेजों के मनमानी फीस बढ़ाने और बढ़ी फीस जमा न करने पर उत्पीड़न करने के विरोध में छात्र-चतरा आंदोलन कर रहे हैं। परेड ग्राउंड देहरादून में 10 दिन से छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच छात्र-छात्रा आमरण अनशन कर रहे हैं।लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। इस छात्रों ने सोमवार को मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने का निर्णय लिया।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि आंदोलनकारियों के जबरन उठाने और दमनकारी कार्यवाही के बाद भी उनका मनोबल कम नहीं हुआ है। आयुर्वेदिक कॉलेज उनका शोषण कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर जबरन बढ़ाई गई फीस वसूलने के लिये उन पर दवाब बनाया जा रहा है। कॉलेजों को रुपयों की इतनी भूख हो गई है कि प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं का भविष्य तक ताक पर रख दिया है। सितंबर में बैकपेपर परीक्षा होनी थी। लेकिन, कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा के फॉर्म ही नहीं भरवाये। दवाब बनाया गया कि पहले बढ़ी हुई फीस जमा कराओ, उसके बाद ही फॉर्म भरवाये जायेंगे। उत्तराखंड सरकार छात्र-छात्राओं के हित के बजाय कॉलेज प्रबंधन का साथ दे रही है। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं होती तो उग्र आंदेालन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *