यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी दिवस
देहरादून : अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी दिवस पर यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, अति विशिष्ट अतिथि कुलपति मेडिकल यूनिवर्सिटी हेमचंद्र पांडेय, विशिष्ट अतिथि कैलाश हॉस्पिटल पवन के निदेशक पवन शर्मा और कॉलेज के चैयरमैन एडवोकेट ललित जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में फिजियोथेरेपी का महत्वपूर्ण स्थान है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी युवाओं के लिए फिजियोथैरेपी कॅरियर की संभावनाएं प्रदान करता है। कुलपति हेमचंद्र पांडे ने कहा कि फिजियोथैरेपी पैरामेडिकल का बड़ा अंग है। छात्र-छात्राओं को कोर्स के बाद सरकारी, अर्द्धसरकारी हॉस्पिटल में जॉब मिल रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक संजय जोशी, निदेशक रमेश चंद्र जोशी, दिल्ली से आये मुख्य रिसोर्स पर्सन डॉ उमेर अनवर, कार्यकम संयोजक डा नीति, सह संयोजक जसलीन कालरा आदि मौजूद थे।