राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा शिक्षा विस्तार व्याख्यान
शामली- शहर के वीवी पीजी कालेज मे राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वाधान में शिक्षा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे बाहर से आये अतिथियों ने देश की राजनीत पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गुरूवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वाधान में शिक्षा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का शुभारंभ गांधी विद्या निकेतन रमाला से आये प्रोफेसर डाक्टर जसविन्द्र सिंह तथा प्रचार्या डाक्टर वंदना ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होने मतदान की महत्वता के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि वर्ग जाति और धर्म मतदान को प्रभावित करते है। दलीय नीति पर उस समय का राजनीतिक वातावरण, भ्रष्टाचार, चमत्कारिक नेतृत्व आदि कारक मजदान व्यवहार को प्रभावित करने वाले तत्वों के रूप में कार्य करते है। मौके पर प्रचार्या डाक्टर वंदना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित की छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का सर्वागींण विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर प्रताप कुमार ने किया। इस अवसर पर डाक्टर मंजू मगन, डाक्टर नीना छोकरा, डाक्टर भूपेन्द्र कुमार, डाक्टर बबली, जेएन बंसल, पिंकी, गुंजन आदि मौजूद रहे।