संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए 23 नवम्बर तक करें आवेदन
देहरादून, 10 नवंबर: ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा की ओर से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिये छात्र-छात्रा 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। समिति की ओर से परीक्षा के लिये चकराता-कॉलसी ब्लॉक में परीक्षा केंद्र चयनित कर दिये गये हैं।
देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक अनिल सिंह तोमर ने बताया चकराता-कालसी के 20 राजकीय इंटर कॉलेजों, दो राजकीय महाविद्यालयों व एक स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थान एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छात्र-छात्रा राइंका साहिया, पजिटिलानी, कोटी कालोनी, कालसी, बेसोगिलानी, नागथात, लखवाड़, कचटा, कुन्ना डागुरा, पुरोड़ी, चकराता, ग्वासा पुल, क्वासी, मेहरावना, दसऊ, क्वानू, त्यूनी, भटाड (कथियान), राबाइंका साहिया, हरिपुर, राजकीय महाविद्यालय चकराता, त्यूनी व एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया से परीक्षा के आवेदन पत्र ले सकते हैं।