सरकार ने स्कूलों में फीस जमा करने पर लगाई रोक, जानें कब जमा होगी फीस
देहरादून:दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ है। हजारों लोग इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। लेकिन, देहरादून के पब्लिक स्कूल मालिकों को फीस बटोरने की जल्दी है। ऐसे में सरकार ने स्कूल खुलने के बाद ही फीस जमा करने निर्देश दिए हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेज अनिश्चितकाल के लिये बंद किये गये हैं। संज्ञान में आया है कि कुछ पब्लिक स्कूल अभिभावकों पर तत्काल फीस जमा करने का दवाब बना रहे हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में लॉकडाउन किया गया है, फीस जमा कराने के लिये दवाब बना अनुचित है। इसलिये सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तराखंड बोर्ड व अन्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी व पब्लिक स्कूलों में शुल्क जमा करवाने पर तत्काल रोक लगाई जाती है। कोराना वायरस के स्थिति सामान्य होने और स्कूल खुलने के बाद ही फीस जमा कराई जायेगी।