Mon. Nov 25th, 2024

सारथी संस्था ने महिलाओं को किया जागरूक, ध्यान योग शिविर आज से

मेरठ- गुरुवार को सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से रेलवे रोड स्थित ईदगाह के पास महिलाओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम हुआ। महिलाओं को बताया कि वह किस तरह से स्वावलंबी बन सकती है। संस्था अध्यक्षा कल्पना पांडे ने कहा कि वह अपने हाथों के हुनर का इस्तेमाल करके अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन कर सकती है। उन्हें पुरुषों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, पापड़ बनाना, अचार बनाना, बल्ब, पर्स और बैग बनाने समेत कई लघु उद्योगों की जानकारी दी। कहा कि संस्था ऐसी महिलाओं की मदद भी करेगी। इस दौरान स्मृति अग्रवाल, वंदना आहुजा, शबनम, पिंकी आदि रहीं।
मेरठ-महर्षि विद्या मंदिर ग्राम बहचौला मवाना रोड में पांच दिवसीय ध्यान योग शिविर का शुभारंभ होगा। शिविर की तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया।
ध्यान शिक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि जन्मशताब्दी वर्ष में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब ध्यान योग शिविर आज से 19 दिसंबर तक होगा। महर्षि जन्म शताब्दी वर्ष में पूरे देश में 1000 ध्यान योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कहा नियमित 20 मिनट के अभ्यास से तनाव और चिंता मुक्ति, सहनशीलता, स्मरण शक्ति, चिंतन करने की शक्ति, ब्लड प्रेशर, अनिद्रा, दमा, शुगर, अल्सर, ह्दय रोग, शारीरिक और मानसिक बीमरियां आदि में बहुत लाभ मिलता है। इस मौके पर प्राचार्य पीतांबर, मीडिया प्रभारी शोभा रानी, शिक्षक राजीव त्यागी, सुनील शर्मा, कुलदीप, ममता शर्मा, पुष्पा चिकारा, सीमा, महिमा, सुषमा, सुनीता, बबीता, सीमा रानी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *