13 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
-मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश
देहरादून: सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज शुक्रवार 13 दिसंबर को बंद रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी व भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने छुट्टी के आदेश जारी किये हैं। देर शाम जिलाधिकारी के आदेश जारी करने के बाद कई निजी स्कूलों में छुट्टी के मैसेज छात्र-छात्राओं को भेजे।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार 13 दिसंबर को जनपद के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी हो सकती है। साथ ही निचले हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और परेशानी को देखते हुये जनपद में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय व पब्लिक स्कूलों में शुक्रवार (आज) का अवकाश घोषित किया गया है। सख्त निर्देश दिये गये हैं कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से अवकाश करें। इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली के डीएम ने भी छुट्टी की घोषणा की है।