हरक सिंह रावत के कार्यकाल में गए 20 करोड़ रुपए कर्मकार बोर्ड को वापस मिले
-हरक सिंह रावत के कार्यकाल में यह 20 करोड़ रुपए ब्रिज एंड रूफ कम्पनी को मिले थे, हरक को बोर्ड से हटाने के बाद हुई जांच। रुपए बोर्ड में आए वापस
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को कुल 20 करोड़ रुपए वापस (20 carore rupees gave back) मिल गए हैं। ब्रिज एंड रूफ कम्पनी (brize and roof company) ने 18 करोड़ रुपए पहले लौटा दिए थे, दो करोड़ रुपए शुक्रवार को लौटा दिए गए हैं। यह 20 करोड़ रुपए हरक सिंह रावत के कार्यकाल में कम्पनी को मिले थे।
गौरतलब है कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में घपला उजागर हुआ था। बोर्ड की ओर से गत अगस्त में ब्रिज एंड रूफ कम्पनी को 20 करोड़ रुपए ईएसआई हॉस्पिटल निर्माण के लिए दिए गए। इसकी सरकार से परमिशन नहीं ली गई। बोर्ड ने खुद मनमानी करते हुए रुपए कम्पनी को दे दिए। गड़बड़झाले सरकार सख्त हुई तो और ब्रिज एंड रूफ कम्पनी की तत्काल 20 करोड़ रुपए लौटाने को कहा। आफत में फंसने पर कपनी ने कुछ दिन पहले उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को 18 करोड़ रुपए वापिस कर दिए। जबकि, 2 करोड़ रुपए डीपीआर व अन्य प्रशासनिक व्यय में खर्च होना बताया गया। लेकिन, कर्मकार कल्याण बोर्ड ने कम्पनी को शेष 2 करोड़ रुपए भी लौटाने को कहा गया है। बोर्ड ने साफ किया कि हॉस्पिटल के लिए सरकार से कोई वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गयी थी। इसलिए दो करोड़ रुपए भी वापस किए जाएं, यदि कम्पनी ने रुपए वापस नहीं किए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के डर से कम्पनी ने शुक्रवार को दो करोड़ रुपए भी बोर्ड को वापस कर दिए।
विदित है कि गत अक्टूबर में हरक सिंह रावत को कर्मकार बोर्ड से हटा दिया गया था, उसके बाद बोर्ड में घपले की जांच शुरू हुई, जिसके परिमाण स्वरूप बोर्ड को 20 करोड़ रुपए वापस मिल गए।