Sat. Nov 23rd, 2024

22 मार्च को देशभर में जनता लगाएगी कर्फ्यू, प्रधानमन्त्री मोदी ने देशवासियों से मांगा समर्थन

-कोरोना से लड़ने के लिए देश को एकजुट करने मोदी की अनोखी पहल

देहरादून। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से इसके लिए समर्थन मांगा है। कर्फ्यू सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक रहेगा।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम संदेश में जनता कर्फ्यू की बात देश की जनता से सामने रखी। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जहां कोरोना महामारी से लड़ने में मदद करेगा। वहीं, देश की एकजुटता भी दर्शाएगा। रविवार शाम पांच बजे अपने दरवाजे पर खड़े रहें। ताली बजाएं, सायरन बजाएं। उन लोगों का धन्यवाद करें जो कोरोना से निपटने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश में खाद्य सामग्री में कोई रुकावट नहीं आएगी। इसलिए सामान ज्यादा इकट्ठा न करें। सामान्य दिनों में जिस तरह खरीददारी करते हैं। उसी तरह करें। कोरोना से लड़ने में सभी सहयोगी बनें। 22 मार्च के कर्फ्यू की जानकारी सबको दें। रोज दस लोगों को इसके लिए फोन करें ताकि अधिक से अधिक लोग जनता कर्फ्यू में शामिल हो सकें।

जनता का कर्फ्यू जनता के लिए

जनता का कर्फ्यू यानी जनता का जनता के लिए लगाया कर्फ्यू। सभी देशवासी इसका पालन करें। जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी घर से बाहर न निकले। आपने उस दिन के काम स्थगित कर दें। आवश्यक सेवा वाले लोगों को काम पर जाना होगा, क्योंकि उनके पास जिम्मेदारी है। वह कर्फ्यू में शामिल नहीं होंगे। उनका हम धन्यवाद करेंगे।

राज्य सरकारें करें जनता कर्फ्यू का नेतृत्व

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि वह अपने अपने राज्यों में जनता कर्फ्यू का नेतृत्व करें। इसमें एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, सिविल सोसायटी आदि मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *