Sat. Nov 23rd, 2024

पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव में बारिश का कहर, 3 की मौत 4 लापता

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 3 लोगों के मौत हो गई है। जबकि, 4 लोग लापता हैं। प्रशासन व एसएसबी की टीम घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य में जुटी है। पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फोन पर घटना की अपडेट दे रहे हैं। मौसम साफ होते मुख्यमंत्री भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार व अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर व जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों व बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलवा हटाया जाय। एनएच के जो भी रूट बाधित हो रहे हैं, उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य करण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। वर्चुअल माध्यम से जानकारी लेते समय केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक चंद्रा पंत, खजान दास, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, पिथौरागढ़ से वर्चुअल माध्यम से एडीएम फिंचाराम चौहान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *