Fri. Nov 22nd, 2024

देश के 56 कैंट बोर्ड भंग, चुनाव को लेकर असमंजस

-केन्द्र सरकार के देश के सभी कैंट बोर्ड भंग कर दिए हैं। इन्हें एक साल का अतिरिक्त समय दिया गया था। अभी चुनाव को लेकर नहीं हुआ है फैसला

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। केन्द्र सरकार (central government) ने देशभर के सभी 56 कैंटोनमेंट बोर्ड (cent board) को भंग (dismissed) कर दिया है। इन्हें एक साल का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया था। अभी बोर्ड अगले एक साल तक भंग ही रहने की उम्मीद है।
आदेश के मुताबिक नए बोर्ड के गठन या फिर अगले वर्ष तक यह भंग रहेंगे। तब तक क्या व्यवस्था की जाएगी, यह साफ नहीं है। माना जा रहा है कि इस अवधि के लिए काम चलाऊ व्यवस्था के तौर पर दूसरे बोर्ड का गठन किया जा सकता है।
उत्तराखंड में गढ़ी और प्रेमनगर कैंट बोर्ड (garhi and premnagar cent board) का कार्यकाल एक साल पहले ही पूरा कर चुका है। इसके बावजूद चुनाव कब होंगे, इसको लेकर अभी कोई निर्णय केंद्र सरकार नहीं ले पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *