रात में जेसीबी लेकर पहुंचे चौकी प्रभारी, प्रधानपति ने दिया साथ
देहरादून। रविवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आ गया। उससे सड़क ब्लॉक हो गई और दोनों तरफ लोग फंस गए। ऐसे में चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदन राम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क खुलवाई।
डाकपत्थर से 30 किमी दूर जुडडो में भारी के कारण सड़क पर मलबा आ गया। रोड ब्लॉक होने से दोनों ओर 16 बड़े छोटे वाहन फंस गए। इन वाहनों में कुल 24 लोग थे, जो रात में इस तरह की घटना से परेशान हो गए। रोड ब्लाक होने व लोगों के फंस जाने की जानकारी मिलने पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी पुलिस बल व प्रधानपति अंबाडी जमाल खान के साथ उनकी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रात में ही सड़क पर आए मलबे को हटवाया। इसके बाद दोनों तरफ फंसे वाहनों को निकलवाया गया।
