देहरादून की तरफ मुड़ा कोरोना, संक्रमितों के सबसे अधिक मामले
देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को भी कोरोना ने 145 नए मामले आए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5445 हो गई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5445 पहुंच गया है। अब तक 3399 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके ठीक हो चुके हैं। लेकिन, वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों के 1948 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सब तक मौत भी हो चुकी है। राज्य मे अब तक 1,15,683 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 9003 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। गुरुवार को देहरादून में 68, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, उत्तरकाशी में 7, टिहरी गढ़वाल में 4 और अल्मोड़ा में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
