Sat. Dec 20th, 2025

अपना पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे…गामा, कब्रिस्तान में पौधरोपण, शायराना अंदाज में दिखे मेयर

देहरादून। देवर्षि एंक्लेव स्थित कब्रिस्तान में रविवार को पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा शायराना अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि ‘समाज में जिसको नफरत फैलानी है वह उन पर छोड़ दें, अपना पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे’। उन्होंने कहा कि नफरतों का अंत नहीं होता और जो इसके साथ जीना चाहते हैं उन्हें उनकी सोच मुबारक। हम समाज में भाईचारा चाहते हैं, हमारा पैगाम मोहब्बत है।

गामा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग मुसलमानों को डराया करता था। मोदी के आने से यह हो जाएगा, वह हो जाएगा। लेकिन, मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आपको सुरक्षा के साथ-साथ विकास भी मिल रहा है। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हमारे बीच में नहीं कोई खाई है। यह अफवाह कांग्रेस ने फैलाई है। आपने भाजपा का देश-प्रदेश में शासन देख लिया, जिसमें किसी भी जाति-धर्म के लिए भेदभाव नहीं है।उन्होंने मेयर से कब्रिस्तान में मिट्टी भरवाने के लिए 5 लाख देने का आग्रह किया, जिसे मेयर ने स्वीकार कर लिया। पौधरोपण से पहले हुई सभा को दर्जा राज्यमंत्री शादाब शम्स, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, नदीम जैदी, दिलशाद कुरेशी, पूर्व पार्षद तासीन, हाजी जाकिर हुसैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्षद सतीश कश्यप, आफताब आलम, आलोक कुमार, धर्मपुर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, रमेश गौड़, सोनू सरदार, रविंद्र राज अरोड़ा, अनिल मोहन सेमवाल, लालचंद शर्मा, मोहम्मद शाहिद, रईस खान, नजाकत हुसैन, नुसरत जहां, बबली रावत सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभाध्यक्ष शहर काजी मुफ्ती सलीम ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *