रिया चक्रवर्ती अब 6 अक्टूबर तक जेल में रहेगी, कोर्ट ने बढ़ाई अवधि

शब्द रथ न्यूज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अब 6 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने मंगलवार को रिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उसे 22 सितंबर तक के लिए जेल भेजा गया था। जिसे कोर्ट ने अब बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ, रिया और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बांबे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, इस पर 23 सितंबर यानी कल सुनवाई होनी है।
सुशांत के लिए करती थी ड्रग्स का इंतजाम
सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई स्थित घर में 14 जून को मृत पाया गया था। रिया पर आरोप है कि वह अपने बॉयफ्रेंड सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी। सुशांत मामले में बड़े ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा करने वाली एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में अहम राज उगलवाए हैं।
रिया ने किया बड़ा खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने दिए बयान में बड़ा खुलासा किया है। रिया ने बॉलीवुड के कई लोगों के नाम बताए हैं। दीपिका पादुकोण सहित कई अभिनेत्रियों पर अब शिकंजा कसने वाला है।
पूछताछ में रोने लगी थी रिया
लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने 9 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था। उसने ड्रग्स का इंतजाम करने के साथ ही कुछ मौकों पर ड्रग्स लेने की बात भी स्वीकार की। जानकारी सामने आई थी कि उसे और शोविक की आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो रिया रोने लगी।