Tue. Dec 23rd, 2025

देहरादून में कन्टेंनमेंट जोन से नहीं मिल रही राहत, आज फिर दो नए जोन

-नए कन्टेंनमेंट जोन 14 दिन के लिए सील, डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 16204। आज मिले 84 नए मरीज। 1879 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे

देहरादून (dehradun)। कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या भारी कमी अाई है। लेकिन, देहरादून को कन्टेंनमेंट जोन (contentment Jon) से निजात नहीं मिल रही है। सोमवार को शहर में फिर से दो नए कन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है। डीएम (dm) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar shrivastav) ने इसके आदेश जारी किए हैं।
डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र में स्थित 215 रक्षा विहार फेस-2 दून वर्ल्ड स्कूल के पीछे रायपुर रोड और सिटी बोर्ड स्कूल वाली गली 23-धर्मपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं। जनहित में सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए उक्त दोनों क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में आज 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 16204 हो गयी है। इनमें 13794 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में 1743 मरीजों का इलाज चल रहा है। उपचाररत हैं। सोमवार को देहरादून जनपद से 1879 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *