Sun. Dec 21st, 2025

प्रधानाचार्य पद पर 27 को मिली पदोन्नति, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

-हाईस्कूल में तैनात 27 प्रधानाध्यापकों को इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर मिली पदोन्नति

देहरादून (dehradun)। पदोन्नति (pramotion) और तैनाती का इंतजार कर रहे प्रधानाचार्यों (principals in government schools) की मुराद सरकार ने पूरी कर दी है। शिक्षा सचिव (education secretary)आर मीनाक्षी सुंदरम (R minakshi Sundaram) ने गुरुवार को 27 प्रधानाचार्यों तैनाती के आदेश (order) जारी कर दिए। 11 को सुगम और 16 को दुर्गम में तैनाती मिली है।
गौरतलब है कि अब की बार प्रधानाचार्यों को नई तैनाती को ठुकराना भारी पड़ जाएगा। यदि वह तैनाती ठुकराते हैं तो उन्हें न सिर्फ पदोन्नति से तो हाथ धोना पड़ेगा, बल्कि, उन्हें मूल पदों पर वापस आने पर दुर्गम और अति दुर्गम में तैनाती किया जाएगा।

पदोन्नत होने वाली 16 महिलाएं

मूलरूप से हाईस्कूल मर तैनात इन प्रधानाध्यापकों को बतौर प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेजों में भेजा गया था। गत जुलाई में विभागीय चयन समिति की बैठक में इन्हे प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत करने की सहमति बनी। शिक्षा सचिव ने प्रोन्नत प्रधानाचार्यों को 15 दिन में नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। पदोन्नत प्रधानाचार्यों में 16 महिलाएं हैं। इन्हें राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों का जिम्मा सौंपा गया है। पदोन्नत होने वाले सात प्रधानाचार्यों का निर्धारित अनिवार्य न्यूनतम दुर्गम सेवा अवधि दो वर्ष छह महीने पूरे होने से पहले तबादला नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *